9 नवम्बर को खुलने जा रहे वीजा मुक्त रास्तों से करोड़ों पंजाबियों की मांग होगी पूरी

punjabkesari.in Wednesday, Sep 18, 2019 - 01:56 PM (IST)

लुधियाना (मुल्लांपुरी): श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाशोत्सव दौरान 9 नवम्बर को खुलने जा रहे वीजा मुक्त रास्तों के साथ भारत में बैठे करोड़ों सिखों और पंजाबियों की वह मांग पूरी हो जाएगी जो वे पिछले 70 सालों से मांगते आ रहे हैं। बिछड़े गुरुधामों के खुले दर्शन-दीदार हो सकेंगे। इस वीजे मुक्त रास्तों का भारत निवासियों में उत्साह है। 

चाहे इसके शुरू होने से पहले वाद-विवाद व खींचतान की खबरें आ रही हैं परन्तु अब जैसे-जैसे दिवस नजदीक आ रहा है वैसे-वैसे लोगों का उत्साह बढ़ता जा रहा है। इस खुलने वाले रास्तों के साथ पाकिस्तान और भारत में लोगों के आपसी प्यार की तारें मजबूत होंगी। चाहे अभी केवल करतारपुर साहिब के दर्शनों के लिए ही यह सुविधा दी जा रही है परन्तु पाकिस्तान में बिना वीजा के जाने वाले लाखों भारतीय और पंजाबियों के लिए यह लम्बे समय बाद आए किसी राष्ट्रीय त्यौहार से कम नहीं होगा। परमात्मा लोगों की आशाओं को पूरा करे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vatika

Recommended News

Related News