BCM दुगरी की प्रिं. ने बढ़ाया शहर का गौरव, राष्ट्रीय पुरस्कार से होगी सम्मानित

punjabkesari.in Friday, Aug 26, 2022 - 05:12 PM (IST)

लुधियाना(विक्की) : दुगरी स्थित बीसीएम स्कूल की संस्थापक  प्रिंसिपल डा. वंदना शाही ने शहर का गौरव बढ़ाया है। उनको शिक्षक दिवस पर राष्ट्रीय पुरस्कार 2022 से सम्मानित किया जाएगा। स्कूल में इनोवेशन और क्रिएटिविटी कल्चर को प्रमोट करने के लिए उन्हें यह राष्ट्रीय पुरस्कार मिल रहा है। इसके अलावा कोरोना काल में भी स्टाफ एवम स्टूडेंट्स को मोटिवेट करने जैसे कई  बेहतरीन कार्य करने के लिए डा. शाही को चुना गया है। बता दें कि पिछले 19 वर्षों से डा.शाही इस स्कूल में बतौर प्रिंसिपल के रूप में सेवा दे रही हैं। देश भर के शिक्षकों को दिए जाने वाले 46 राष्ट्रीय पुरस्कारों में सीबीएसई स्कूलों की कैटेगरी में दो शिक्षक है।

इनमें प्रिंसिपल डा. वंदना शाही और एक तेलंगाना से शिक्षक हैं। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 5 सितंबर को 46 शिक्षकों को राष्ट्रीय पुरस्कार प्रदान करेंगी। शिक्षकों के लिए यह सम्मान समारोह 5 सितंबर को नई दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित किया जाएगा। 5 सितंबर को देश के दूसरे राष्ट्रपति रहे डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती को देश भर में शिक्षक दिवस के तौर पर मनाया जाता है। इस दिन देश भर से चुने गए सर्वश्रेष्ठ शिक्षकों को राष्ट्रपति के द्वारा राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित करने की परंपरा है।  बता दें कि स्कूल शिक्षा और साक्षरता विभाग, शिक्षा मंत्रालय हर साल शिक्षक दिवस पर राष्ट्रीय स्तर के समारोह का आयोजन देश के सर्वश्रेष्ठ शिक्षकों को पुरस्कार प्रदान करने के लिए करता है। विभाग की ओर से सम्मान के लिए योग्य शिक्षकों का चयन ऑनलाइन, कठोर और पारदर्शी तीन चरणों की चयन प्रक्रिया के माध्यम से किया जाता है। 

इनोवेशन एवं क्रिएटिविटी कल्चर के लिए मिलेगा पुरस्कार
प्रिंसिपल डा. वंदना शाही ने बताया कि नई शिक्षा नीति के प्रयास के तहत स्कूल में इनोवेशन और क्रिएटिविटी कल्चर को प्रमोट करने के लिए उन्हें यह राष्ट्रीय पुरस्कार मिल रहा है। स्कूल के विद्यार्थी इस साल नासा के प्रोजेक्ट के तहत चयनित हुए हैं, वहीं स्टार्टअप पंजाब में स्कूल का बच्चा तथा हाल ही में टेकनोवेंजा में भी स्कूल का बच्चा विनर रहा है। उन्होंने कहा कि स्कूल में एंटरप्रियनोरशिप क्लब है जो बच्चों को भविष्यवादी दृष्टिकोण देता है। इसी के साथ-साथ उन्हें आत्मनिर्भर और जिम्मेदार नागरिक बनाता है। स्कूल में कम्युनिटी रीचएबल प्रोग्राम चल रहे हैं जिसमें वुई केयर नारी सशक्तिकरण के लिए, सारथी प्रोजेक्ट स्टाफ को ट्रेनिंग देने, रीच प्रोजेक्ट कमजोर बच्चों को बराबरी पर लाने, लक्ष्य प्रोजेक्ट बच्चों के छिपे टैलेंट को उजागर करने के लिए प्रयासरत है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika