फिर सुर्खियों में PSEB: चेयरमैन साहिब, एक ही समय में 2 विषयों की परीक्षा कैसे देंगे विद्यार्थी?

punjabkesari.in Friday, Jan 17, 2020 - 10:09 AM (IST)

लुधियाना (विक्की): पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड एक बार फिर अपनी कार्यशैली को लेकर सुर्खियों में है। बोर्ड द्वारा पिछले दिनों 12वीं कक्षा की डेटशीट में कुछ बदलाव करते हुए उसे दोबारा जारी किया गया था। नई जारी डेटशीट को लेकर ह्यूमैनिटीज ग्रुप के विद्यार्थियों में निराशा पाई जा रही है।

इस संबंध में जानकारी देते हुए विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थियों ने बताया कि बोर्ड द्वारा 4 मार्च को संस्कृत और संगीत (वोकल) दोनों विषयों का पेपर एक ही समय पर रख दिया है, जबकि कई स्कूलों में विभिन्न विद्यार्थी दोनों ही विषय पढ़ रहे हैं जिस कारण उनके सामने उहापोह की स्थिति पैदा हो गई है कि वे एक ही समय पर दोनों ही परीक्षाओं में कैसे उपस्थित होंगे। विद्यार्थियों ने मांग की कि उनके भविष्य को ध्यान में रखते हुए बोर्ड को दोबारा 12वीं की डेटशीट जारी करनी चाहिए ताकि विद्यार्थियों को किसी भी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े।

Vatika