नकल पकड़ने का खुला खाता; DEO ने पकड़ा नकलची

punjabkesari.in Tuesday, Mar 26, 2019 - 10:25 AM (IST)

लुधियाना(विक्की): पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड की चल रही 10वीं की वार्षीक परीक्षाओं में नकल पकडऩे का खाता खुल गया है। डी.ई.ओ. स्वर्णजीत कौर ने लुधियाना में परीक्षाओं के नकल रहित करवाने के दावे को अमलीजामा पहनाते हुए उक्त मामला पकड़ा है।

डी.ई.ओ. ने बताया कि सरकारी स्कूल समराला (लड़के) में बनाए गए ओपन स्कूल के परीक्षा केंद्र में उन्होंने उक्त नकलची को परीक्षा केेंंद्र में 2 पर्चियों के साथ पकड़ा। संदेह के आधार पर उक्त परीक्षार्थी की तलाशी ली गई थी। उन्होंने बताया कि उक्त नकलची 10वीं साइंस विषय की परीक्षा देने आया था जिसका नकल का केस बनाकर बोर्ड को भेज दिया गया है। 

Vatika