PSEB RESULT: मुख्यमंत्री का शहर दूसरे और शिक्षा मंत्री का शहर 9वें नंबर पर

punjabkesari.in Tuesday, May 08, 2018 - 12:57 PM (IST)

लुधियाना (विक्की): पी.एस.ई.बी. द्वारा जारी की गई 12वीं की मैरिट सूची में बेशक लुधियाना की मैरिटें पिछले वर्ष की अपेक्षा 13 कम आई हैं लेकिन फिर भी 126 मैरिटों के साथ लुधियाना शहर मैरिट सूची में पहले स्थान पर रहा है। बोर्ड द्वारा जारी की गई 351 विद्यार्थियों की मैरिट सूची में इस बार 126 लुधियानवियों ने जगह बनाई है, जबकि वर्ष 2017 में 350 में से 139 स्टूडैंट्स मैरिट लिस्ट में स्थान बनाने में कामयाब रहे थे।बोर्ड की मैरिट सूची में मुख्यमंत्री कै. अमरेंद्र सिंह का शहर पटियाला 40 मैरिटों के साथ दूसरे नंबर पर रहा, वहीं जालंधर 32 मैरिटों के साथ तीसरे स्थान पर रहा। मैरिटों के मामले में सबसे खराब प्रदर्शन मोगा व पठानकोट जिले का रहा। इन दोनों का मैरिट लिस्ट में खाता तक नहीं खुला। बात अगर शिक्षा मंत्री ओ.पी. सोनी के जिले अमृतसर की करें तो 10 मैरिटों के साथ गुरु नगरी 9वें नंबर पर मैरिट सूची में रही है।
 

12वीं में अटके 1,10,738 स्टूडैंट्स 
सोमवार देर शाम जारी हुए 12वीं के पूरे परिणाम के आंकड़े चौंकाने वाले हैं। बोर्ड की जानकारी के मुताबिक इस वर्ष रैगुलर समेत ओपन वर्ग के 1,10,738 परीक्षार्थी 12वीं में पास नहीं हो पाए हैं। इस बार रैगुलर के 2,94,154 व ओपन के 26,921 समेत 3,21,075 परीक्षार्थियों ने 12वीं की परीक्षा दी, जिसमें से 2,10,337 परीक्षार्थी ही पास हो पाए हैं। परिणाम 65.51 प्रतिशत रहा, जिसमें रैगुलर 67.95 व ओपन 38.84 प्रतिशत रहा।

मैरिटों में आगे निकले निजी स्कूलों के छात्र
अब बात अगर लुधियाना के विद्यार्थियों की आई मैरिटों की करें तो इस बार फिर से निजी स्कूलों के स्टूडैंट्स ने सरकारी स्कूलों के विद्यार्थियों को पछाड़ दिया है। पी.एस.ई.बी. ने इस बार सैल्फ परीक्षा केंद्रों की प्रक्रिया को खत्म करते हुए प्राइवेट स्कूल के छात्रों के सैंटर सरकारी व सरकारी स्कूलों के विद्यार्थियों के सैंटर निजी स्कूलों में बनाए थे लेकिन बोर्ड का यह फार्मूला निजी स्कूलों के विद्यार्थियों के परिणाम पर कोई खास असर नहीं दिखा पाया।

इनके नाम रही मैरिटें 
स्कूल वाइज मैरिटों की बात करें तो इस बार फिर से तेजा सिंह स्वतंत्र स्कूल शिमलापुरी ने 37 मैरिटों के साथ जिले में पहला, जबकि आर.एस. मॉडल स्कूल शास्त्री नगर 23 मैरिटों के साथ दूसरे व बी.सी.एम. स्कूल फोकल प्वाइंट 17 मैरिटों के साथ तीसरे स्थान पर रहा। मैरिट लिस्ट के मुताबिक कई अन्य निजी स्कूलों के विद्यार्थियों ने भी बोर्ड की इस सूची में अपना स्थान बनाया है। मैरीटोरियस स्कूल के 6 के अलावा विभिन्न सरकारी स्कूलों के 8 स्टूडैंट्स ने मैरिट लिस्ट में जगह बनाई है। सरकारी स्कूलों के इन होनहारों में & विद्यार्थी मल्टीपर्पज, 4 विद्यार्थी पी.ए.यू. सरकारी स्कूल और भारत नगर चौक स्थित शहीद-ए-आजम सुखदेव थापर सरकारी स्कूल का 1 छात्र है।

Vatika