मुसीबतों के पहाड़ को इनके हौसले ने कर दिया बौना

punjabkesari.in Wednesday, May 09, 2018 - 03:34 PM (IST)

लुधियाना (विक्की): पी.एस.ई.बी. मैट्रिक के परिणामों में बोर्ड की मैरिट लिस्ट में स्थान बनाने वाले मैरीटोरियस ने जिस लगन व दृड़ निश्चय के साथ सफलता के इस आयाम को छुआ है वह वास्तव में ही काबिलेतारीफ है। अगर लुधियाना के 94 विद्यार्थियों ने मैरिट में आने वाले 400 विद्यार्थियों में जगह बनाई है तो उसके लिए उन्होंने दिन रात एक करके अपना ध्यान केंद्रित किया है तो सिर्फ स्टडी पर। यही वजह है कि आज सफलता उनके कदम चूम रही है। इन प्रतिभावान विद्यार्थियों की अचीवमैंट को सबके सामने लाने में महत्वपूर्ण रोल अदा किया है तो अध्यापकों व पेरैंट्स ने। 

स्पोट्र्स कैटागरी में 5वां स्थान पाने वाला सूरज बनना चाहता है आटो मोबाइल इंजीनियर 
स्पोटर््स वर्ग की मैरिट में पंजाब में 5वां स्थान हासिल करने वाले तेजा सिंह स्वतंत्र स्कूल के सूरज कुमार ने पहले से ही लक्ष्य तय कर रखे हैं। सूरज ने अपने सपनों को उड़ान देने के लिए कभी भी कमजोर आर्थिकता को आड़े नहीं आने दिया। इस छात्र ने स्कूल की फीस भरने के लिए अपने दोस्त से भी कई बार उधार पैसे लिए ताकि स्कूल में कभी फीस के लिए बात न सुननी पड़े। हालांकि स्कूल के डायरैक्टर गुरबचन सिंह ग्रेवाल ने कभी भी होनहारों छात्रों को फीस के लिए नहीं कहा। सॉफ्टबाल के स्टेट लैवल का खिलाड़ी सूरज भविष्य में आटो मोबाइल इंजीनियर बनना चाहता है। इस छात्र के पिता दशरथ कारपेंटर है जिन्हें कभी-कभार बेटे की फीस देने में परेशानी आती रही है। अपने होनहार बेटे की उपलब्धि पर उसका पिता आज फूला नहीं समा रहा। 

इन पर भी है लुधियाना को मान
नाम : सुखमन सिंह
अंक : 96.77 प्रतिशत
मैरिट : रा’य में 9वां स्थान
स्कूल : दशमेश स्कूल गिल रोड
पिता : सुंदर सिंह
माता : दविंद्र कौर
लक्ष्य : आई.पी.एस. बनना

नाम : गुरलीन कौर
अंक : 97.08 प्रतिशत
मैरिट : राज्य में 7वां स्थान
स्कूल : श्री हरकृष्ण साहिब स्कूल
पिता : जगजीत सिंह, बिजनेसमैन
माता : जसमीत कौर
लक्ष्य : आई.ए.एस. बनना


 

Vatika