PSPCL का सहायक लाइनमैन 4000 रुपए की रिश्वत लेते काबू

punjabkesari.in Tuesday, Jan 07, 2020 - 09:37 PM (IST)

लुधियाना: विजीलैंस ब्यूरो लुधियाना की टीम ने आज ट्रांसफार्मर बदलाने के नाम पर रिश्वत मांगने के मामले में पी.एस.पी.सी.एल. के सहायक लाइनमैन को 4000 रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।

इस सम्बंंधी विजीलैंस ब्यूरो दफ्तर की तरफ से जारी प्रैस नोट में बताया गया है कि मुदई स्वर्न सिंह पुत्र नछत्तर सिंह निवासी गांव दोलो कलां की अपने भाई मनदीप सिंह के साथ सांझी वर्कशाप गांव खेड़ी में है। इस वर्कशाप को लगता ट्रांसफार्मर खराब हो गया था, जिसको बदलाने के लिए सहायक लाइनमैन माधो राम ने रिश्वत के तौर पर 6000 रुपए की मांग की थी, परन्तु माधोराम 4000 रुपए के बदले काम करने के लिए राजी हो गया।

स्वर्न सिंह की तरफ से यह मामला विजीलैंस ब्यूरो दफ्तर के ध्यान में लाया गया तो लाइनमैन माधो राम को आज सरकारी गवाहों की हाजिरी में रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया गया। दोषी माधो राम खिलाफ मुकदमा थाना विजीलैंस ब्यूरो लुधियाना में दर्ज कर लिया गया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vaneet

Recommended News

Related News