कैप्टन ने अभी से शुरू की  विधानसभा चुनाव की तैयारी

punjabkesari.in Monday, Jun 10, 2019 - 10:10 AM (IST)

लुधियाना (हितेश): लोकसभा चुनाव के दौरान देशभर में निराशाजनक प्रदर्शन होने के बावजूद भले ही कांग्रेस ने पंजाब में 8 सीटों पर जीत हासिल कर ली है लेकिन कैप्टन अमरेंद्र सिंह का सभी 13 सीटें जीतने का सपना पूरा नहीं हो पाया यहां तक कि कांग्रेस को ऐसी कई विधानसभा सीटों पर हार का सामना करना पड़ा जहां उनके विधायक और मंत्री भी हैं। इसके मद्देनजर कांग्रेस ने अभी से विधानसभा चुनाव की तैयारी शुरू कर दी है, जिसके संकेत पिछले दिनों कैप्टन की तरफ से की गई लोक लुभावनी घोषणाओं के अलावा लिए गए सख्त फैसलों को देखने से मिल रहे हैं।  


नशों को लेकर बढ़ाई जाएगी सख्ती
कैप्टन अमरेंद्र सिंह ने विधानसभा चुनाव से पहले अकाली दल के खिलाफ  नशों का मुद्दा बनाते हुए हाथ में गुटका साहिब लेकर 4 हफ्ते में रोक लगाने का दावा किया था जिसके लिए बाकायदा एस.टी.एफ . का गठन भी किया गया और बड़ी संख्या में नशा तस्करों को काबू कर उनसे रिकवरी भी की गई लेकिन फिर भी नशों की वजह से आए दिन युवाओं की मौत होने के मामले सामने आ रहे हैं जिसे लेकर विरोधी पार्टियां कैप्टन अमरेंद्र पर गुटका साहिब की झूठी सौगंध खाने का आरोप लगा रहे है। यहां तक कि सोशल मीडिया पर भी काफी किरकिरी हो रही है। इसके मद्देजनर कैपटन ने नशों पर रोक लगाने के लिए सख्ती बढ़ाने का फैसला किया है।


 ये भी लिए गए हैं फैसले
-नशा छुड़ाने की दवाइयों की सेहत विभाग को पर्याप्त मात्रा में सप्लाई होगी। 
-बड्डी प्रोग्राम के तहत नशा छुड़ाने के लिए एम्स के पैटर्न की स्टडी की जाएगी। 
-जनरल कैटेगरी को 10 फीसदी आरक्षण देने के लिए नोटीफिकेशन जारी होगा। 
-घर-घर रोजगार देने के लिए इम्प्लाईमैंट जनरेशन व स्किल डैवैलपमैंट विभाग को किया एकत्र।
-प्राइवेट मैडिकल कॉलेज द्वारा ’यादा फीसों की वसूली को स्टडी देने के लिए बनाई कमेटी। 
-किसानों को उधार डीजल देने की योजना।                        
-किसानों को डेयरी खोलने के लिए सब्सिडी देने की योजना। 

Vatika