नशे के विरोध में पंजाब सरकार का पुतला फूंका

punjabkesari.in Monday, Jul 16, 2018 - 03:09 PM (IST)

लुधियाना: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद पंजाब चंडीगढ़ की विशेष बैठक लुधियाना में हुई। बैठक में जहां सदस्यता सेल्फी विद केंपस अभियान और नशे के विरोध में कार्यक्रमों की तैयारियों की गई। वहीं बैठक के अंत में शिवाला मंदिर चौक में पंजाब सरकार का पुतला फूंक कर प्रदर्शन किया गया।  

एबीवीपी के प्रदेश मंत्री सौरव कपूर ने प्रदर्शन के दौरान बताया कि पावन गुटका साहिब को हाथ में लेकर पंजाब से नशे का काला कारोबार को जड़ से उखाड़ के फेंकने का संकल्प करने वाले मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह बेशक कुछ ना कर पाए हों पर बीते चार सप्ताह में राज्य के लगभग 67 युवकों ने अपनी जान गंवा कर यह जरूर साबित कर दिया कि पंजाब में नशे की जड़े बहुत मजबूत हो चुकी है। यह भी बताया कि किस तरीके से सरकार के झूठे डाप टेस्ट में कई विधायक फेल साबित हुए। सौरव कपूर ने बताया कि आने वाले दिनों में एबीवीपी पूरे प्रदेश में नशे के विरोध में एक बड़ी मुहिम शुरू करने जा रही है।  

Vaneet