रवनीत सिंह बिट्टू ने लांच किए वातावरण अनुकूल ’वनस्पति थैले’

punjabkesari.in Tuesday, May 22, 2018 - 05:42 PM (IST)

लुधियानाः पंजाब प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड लुधियाना की तरफ से प्लास्टिक के ’वनस्पति थैले’ स्थानीय सर्किट हाऊस में लांच किए गए। लांच करने की रस्म लोकसभा सदस्य रवनीत सिंह बिट्टू ने निभाई। 


निर्माताओं और व्यापारियों के साथ बैठक करते हुए पंजाब प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मुख्य वातावरण इंजीनियर प्रदीप गुप्ता ने बताया कि नए वनस्पति थैले वातावरण के अनुकूल हैं। उन्होंने बताया कि मौजूदा समय देश में सिर्फ 5 कंपनियां ऐसे वनस्पति थैले तैयार कर रही हैं।पंजाब प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की तरफ से शुरू किए गए इस प्रयास की बधाई देते हुए रवनीत सिंह बिट्टू ने कहा कि पाॅलीथीन के लिफाफों का प्रयोग बंद करके वनस्पति थैलों का प्रयोग करना समय की जरूरत है। 

Punjab Kesari