पावरकॉम ने बढ़ाए बिजली के दाम, स्माल और मीडियम उपभोक्ताओं को झटका

punjabkesari.in Friday, Apr 20, 2018 - 03:15 PM (IST)

लुधियाना (बहल) :पंजाब स्टेट रैगुलेटरी कमीशन ने आज वर्ष 2018-19 के लिए बिजली दरों में औसतन 2.17 प्रतिशत की वृद्धि कर दी है। इससे बिजली खपतकारों पर 668.91 करोड़ रुपए का अतिरिक्त बोझ पड़ेगा। बिजली दामों में वृद्धि का सबसे बड़ा प्रभाव लघु और मध्यम बिजली खपतकारों पर पड़ेगा। 


नए टैरिफ के अनुसार स्माल पावर कनैक्शनों पर फिक्स चार्जिस 85 रुपए प्रति किलोवाट से बढ़ाकर 90 रुपए प्रति किलोवाट कर दिए गए हैं, वहीं मध्यम खपतकारों पर फिक्स चार्जिस 100 रुपए प्रति किलोवाट से बढ़ाकर 115 रुपए प्रति किलोवाट बढ़ा दिए गए हैं। लार्ज सप्लाई में फिक्स चार्जिस 1000 किलोवाट तक 140 से 150 रुपए प्रति किलोवाट, 1000 से 2500 किलोवाट तक 195 रुपए से 205 रुपए प्रति किलोवाट और 2500 किलोवाट से ऊपर के खपतकारों के लिए 230 से बढ़ाकर 240 रुपए प्रति किलोवाट कर दिए गए हैं। 

वहीं दूसरी ओर पावर इंसैंटिव इंडस्ट्री और आर्क फर्नेसों को बड़ी राहत देते हुए उनके फिक्स चार्जिस 295 रुपए से घटाकर 250 रुपए और 2500 किलोवाट से ऊपर के उद्योगों के लिए 295 रुपए प्रति के.वी.ए. घटाकर 280 के.वी.ए. कर दिए गए हैं। इसके साथ ही कंजम्पशन चार्जिस  में भी काफी बढ़ौतरी कर दी गई है लेकिन उद्योगों को कंजम्पशन चार्जिस  बढऩे से कोई नुक्सान होने की संभावना नहीं है, क्योंकि सरकार की सबसिडी पॉलिसी के अनुसार औद्योगिक खपतकारों को पावरकॉम बिजली 5 रुपए प्रति यूनिट की दर से कंजम्पशन चार्जिस  पर सप्लाई कर रहा है।  

Punjab Kesari