चूहों से परेशान रेलवे विभाग ने PAU के द्वार दी दस्तक

punjabkesari.in Monday, May 21, 2018 - 11:33 AM (IST)

लुधियाना (सलूजा): हर वर्ष चूहों की वजह से लाखों रुपए का नुक्सान होने के कारण परेशाान रेलवे विभाग ने पंजाब खेतीबाड़ी यूनिवर्सिटी के द्वार दस्तक देकर हरसंभव सहयोग मांगा है। पी.ए.यू. के माहिरों ने रेलवे स्टाफ को यह ट्रेनिंग दी कि किस तरह प्लानिंग के तहत चूहों से होने वाले नुक्सान से बचा जा सकता है। पी.ए.यू. की टीम ने पहले रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्मों, रेल ट्रैक, माल गोदाम व दफ्तरों का दौरा कर वहां का जायजा लिया।

|एक मिश्रण से चूहों का खेल होगा खत्म
चीफ हैल्थ इंस्पैक्टर (सी.एच.आई.) मनोज कुमार ने बताया कि चूहों से निपटने के लिए पी.ए.यू. द्वारा एक विशेष किस्म का मिश्रण तैयार करके दिया गया है, जिसमें ब्रोमोडियालोन 20 ग्राम, गेहूं के दाने 1 किलो, रिफाइंड ऑयल 20 मि.ली. व चीनी पाऊडर 20 ग्राम को मिक्स करके 20 कि.ग्रा. का मिश्रण बनाया गया है, जिसको चूहों के बिलों में पैक्ट बनाकर रखा जा रहा है, जिससे चूहों का खेल खत्म हो जाएगा।

Punjab Kesari