आतंकी हमले की धमकी मिलने के बाद रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा प्रबंध कड़े

punjabkesari.in Saturday, Sep 21, 2019 - 11:39 AM (IST)

लुधियाना (गौतम): लुधियाना रेलवे स्टेशन पर जी.आर.पी. व आर.पी.एफ. की टीमों ने सुरक्षा प्रबंधों के चलते तलाशी अभियान चलाया। हालांकि जी.आर.पी. के अफसरों ने इसे रूटीन चैकिंग बताया लेकिन सूत्रों का कहना है कि आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद द्वारा रेलवे स्टेशन को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद तलाशी अभियान चलाया गया। जी.आर.पी. के इंस्पैक्टर बलवीर सिंह घुम्मन व आर.पी.एफ. के इंस्पैक्टर अनिल कुमार ने इस संयुक्त अभियान चलाया।

गौरतलब है कि वीरवार को डी.जी.पी. संजीव कालड़ा ने लुधियाना रेलवे स्टेशन पर अपने दौरे के दौरान सुरक्षा प्रबंध कड़े करने के आदेश दिए थे। टीमों ने रेलवे प्लेटफार्म नंबर 1 से लेकर 7, वेटिंग रूम, रेलवे स्टेशन पर रुकने वाली लंबी दूरी की गाडिय़ों, चालू टिकट बिक्री केन्द्र, आरक्षण केन्द्र के अलावा अन्य स्थानों पर चैकिंग की। टीमों ने वेटिंग हॉल में बैठे यात्रियों का सामान भी चैक किया। इसके अलावा रेलवे स्टेशन पर आने वाले हर यात्री का सामान एक्स-रे मशीन से चैक कर ही आगे जाने दिया। चैकिंग के दौरान परिसर में आने वाले वाहनों को लेकर भी जांच की गई। इंस्पैक्टर बलवीर सिंह घुम्मन ने कहा कि उच्चाधिकारियों के आदेशों के अनुसार ही चैकिंग अभियान चलाया गया है। आतंकी धमकी को लेकर उन्होंने पुष्टि नहीं की। 

Vatika