सतलुज दरिया में पानी का लेवल कम होने से लोगों में राहत, 6 फीट तक हुआ कम

punjabkesari.in Tuesday, Aug 20, 2019 - 08:44 PM (IST)

लुधियाना(अनिल): स्थानीय कस्बा लाडोवाल के नजदीक सतलुज दरिया में पिछले कई दिनों से पानी का लेबल बहने के कारण आसपास रहने वाले लोगों में भय का माहौल बना हुआ था। जिसके कारण आसपास गांव के लोगों ने अपने घर खाली करके बाहर महफुज जगह पर डेरे लगा लिए थे। परंतु आज मंगलवार को सतलुज दरिया में पानी का लेबल करीब 6 फीट से ज्यादा कम होने के कारण लोगों ने राहत की सांस ली है जो लोग अपने घर छोड़ कर चले गए थे अब वह अपने घरों में वापिस आने शुरू हो गए हैं। 

सतलुज में पानी का जल स्तर बहने के कारण भोलेवाल कदीम में बांध टूट गया था और उसी के कारण आस पास लोगों को अपनी फिक्र होने लगी थी कि हमारे साथ भी कोई घटना ना घट जाए । परंतु आज पानी का लेबल कम होने के कारण लोगों में खुशी दिखाई दे रही थी। कई लोगें ने तो पानी कम होने की सूरत में मंदिरों में मन्नते मांगी हुई थी और आज लोगों में भारी उत्साह देखने को मिला।

Vaneet