पंजाब के सेवानिवृत्त अध्यापकों के लिए अहम खबर, विभाग ने दी ये अनुमति

punjabkesari.in Monday, May 24, 2021 - 03:15 PM (IST)

लुधियाना विक्की) : शिक्षा विभाग पंजाब द्वारा सेवानिवृत्त अध्यापकों को अपनी स्वेच्छा सेवाएं देते हुए स्कूलों में पढ़ाने की  अनुमति दी गई है। इस संबंध में विभाग द्वारा सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को जारी पत्र में कहा गया है कि हेड ऑफिस में बहुत से अध्यापक जो कि रिटायर हो चुके हैं अथवा रिटायर होने वाले हैं, के द्वारा स्कूलों में बच्चों को पढ़ाने के लिए अपनी स्वैच्छिक सेवाएं देने के लिए विभाग को आग्रह किया जा रहा है। 


विभाग इन अध्यापकों को बिना किसी मानदेय के अपनी सेवाएं देने की भावना का सम्मान करता है  और अगर किसी भी जिले में इस तरह के जितने भी अध्यापक हूं उनकी सूची बनाकर मुख्य कार्यालय को भेजी जाए ताकि इन अध्यापकों को  जरूरतमंद स्कूलों में अथवा इन अध्यापकों की इच्छा अनुसार स्कूलों में पढ़ाने की इजाजत दी जा सके। 

Content Writer

Vatika