सिरदर्द बन चुके स्विफ्ट कार सवार चोर सराभा नगर पुलिस ने दबोचे

punjabkesari.in Tuesday, Nov 20, 2018 - 12:53 PM (IST)

लुधियाना(ऋषि): महानगर में एक के बाद एक सफेद रंग की स्विफ्ट कार में आकर चोरी कर पुलिस के लिए सिरदर्द बन चुके चोर गिरोह का थाना सराभा नगर की पुलिस ने पर्दाफाश करते हुए दो भाइयों को उनके घर से दबोच लिया है, जो फिरोजपुर से 120 किलोमीटर का सफर तय कर चोरी करने आते थे। उपरोक्त जानकारी ए.सी.पी. गुरप्रीत सिंह और थाना प्रभारी इंस्पैक्टर बृज मोहन ने दी। उन्होंने बताया कि पकड़े गए चोरों की पहचान रवि कुमार और जोनी कुमार निवासी फिरोजपुर के रूप में हुई है, जो अपने 3 अन्य साथियों संदीप, विजय और एक अन्य के साथ मिलकर चोरी की वारदातें करते थे। विजय को विगत दिनों थाना सलेम टाबरी की पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा था, जिसे मंगलवार को प्रोडैक्शन वारंट पर लाया जाएगा, वहीं पकड़े गए दोनों आरोपियों को अदालत में पेश कर 3 दिन के रिमांड पर गहनता से पूछताछ की जा रही है।

दिन के समय करते थे रेकी, रात को करते थे नंबर प्लेट बदलकर वारदात
इंस्पैक्टर बृज मोहन के अनुसार दोनों भाई दिन के समय अपने स्विफ्ट कार में शहर में आ जाते और सारा दिन घुमकर रैकी करते, रात होने पर पहले अपनी स्विफ्ट की नंबर प्लेटें बदल लेते, जिसके बाद अपने साथियों के साथ मिलकर चोरी कर रातों रात फिरोजपुर फरार हो जाते। 

नाकाबंदी दौरान हुआ शक, मोबाइल नंबरों से सुलझा मामला
इंस्पैक्टर बृज मोहन के अनुसार विगत दिनों उनकी तरफ से अपने इलाके में नाकाबंदी की हुई थी, तभी कार सवार उक्त आरोपियों को रोका गया। शक होने पर पुलिस ने उनके मोबाइल नंबर नोट किए, क्योंकि वारदात के बैद कैमरों में कैद फुटेज के साथ काफी कुछ मेल जोल खा रहा था। शातिरों की तरफ से सभी मोबाइल नम्बर गलत दिए गए। पुलिस के हाथ सिर्फ 1 ही ठीक नंबर लगा, जिसकी डिटेल निकलवाने पर पता चला कि जिस जिस दिन शहर में चोरी हुई है, उक्त नंबर की लोकेशन शहर की थी। जिसके बाद एक से एक कड़ी जुड़ती गई और पुलिस ने केस हल कर लिया। 

दोनों भाइयों पर 15 एफ.आई.आर.
पुलिस के अनुसार पकड़े गए दोनों भाई जल्द अमीर बनने के लिए क्राइम के रास्ते पर चल पड़े दोनों के खिलाफ पंजाब के विभिन्न पुलिस स्टेशनों में वर्ष 2010 से अब तक 15 एफ.आई.आर. दर्ज है, जिसमें वह जमानत पर बाहर आए हुए हैं। आरोपियों के खिलाफ थाना सराभा नगर, पी.ए.यू., सलेम टाबरी, डिवीजन नं.-8, फिरोजपुर, संगरूर, सरहंद, हरियाणा, गुरु हरसहाये,मजीठा, बठलाडा सहित कई शहरों में केस दर्ज हैं।

शहर में कर चुके ड्राइवरी
पुलिस के अनुसार पकड़े गए दोनों भाई 6 वर्ष पहले शहर में आटो ड्राइवरी कर चुके हैं, जिस कारण शहर की भगौलिक स्थिति से अवगत है। इसी कारण वह हर बार चोरी कर आसानी से पुलिस को चकमा देकर भाग जाते थे। 

Vatika