पूर्व नौकर ने 3 साथियों की मदद से चुराए थे 2.90 लाख

punjabkesari.in Friday, Sep 14, 2018 - 09:10 AM (IST)

लुधियाना(तरुण): थाना कोतवाली इलाके स्थित ए.सी. मार्कीट की एक दुकान से 2.90 लाख की चोरी करने वाले आरोपियों को इलाका पुलिस ने काबू कर लिया है। पकड़े गए 3 आरोपियों से 1.53 लाख की नकदी बरामद हुई है। वारदात का साजिशकत्र्ता दुकान में 3 साल पहले काम करने वाला नौकर मंगा है जिसने अपने 3 अन्य साथियों के साथ मिलकर वारदात अंजाम दिया था।

उक्त खुलासा ए.डी.सी.पी. गुरप्रीत सिंह सिकंद व थाना कोतवाली प्रभारी अमनदीप सिंह गिल ने पत्रकार सम्मेलन में किया। ए.डी.सी.पी. गुरप्रीत सिंह ने बताया कि 26 अगस्त को दुकान मालिक हरि किशन दुकान बंद कर घर चला गया था। ए.सी. मार्कीट में उसकी एक ही लाइन में 3 दुकानें हैं। 27 अगस्त को मार्कीट बंद थी। 28 अगस्त को सुबह उसने साढ़े 10 बजे दुकान खोली तो गल्ले में पड़ी 2.90 लाख की नकदी गायब थी। जिसके बाद उसने पुलिस को सूचना दी।

भेदी नौकर ने 3 साल बाद की चोरी
कुलदीप सिंह उर्फ मंगा 3 साल पहले हरि किशन की दुकान में काम कर चुका था। वह दुकान का भेदी था। उसे पता था कि दुकान में होने वाली बिक्री मालिक दुकान के गल्ले में छोड़कर जाता है। 26 अगस्त को रविवार का दिन था। इस दिन आम दिनों के मुकाबले ज्यादा बिक्री होती है। उसने अपने 3 साथियों प्रिंस कुमार निवासी इस्लाम गंज, प्रेमजीत सिंह उर्फ पम्मा निवासी टिब्बा रोड व फरार आरोपी हरभजन सिंह उर्फ हैरी निवासी जमालपुर के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया था।  

13 दिन बाद हत्थे चढ़े आरोपी 
थाना प्रभारी अमनदीप सिंह ने बताया कि 27 अगस्त को वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी ठिकाना बदल कर छिप रहे थे। 9 सितम्बर को आरोपी लोकल बस अड्डे के निकट थाना कोतवाली की पुलिस हत्थे चढ़ गए, जिसके बाद आरोपियों को अदालत समक्ष पेश कर 4 दिन का रिमांड हासिल किया। वारदात को अंजाम देने वाला चौथा आरोपी हरभजन पुलिस की पकड़ से दूर है। 

Vatika