मोबाइल शॉप का शटर उखाड़कर 4.5 लाख की चोरी, कैमरे में कैद हुए चोर

punjabkesari.in Wednesday, Aug 14, 2019 - 02:38 PM (IST)

लुधियाना(ऋषि): थाना डिवीजन नं.-6 के इलाके ग्यासपुरा चौक के पास डी.एन मोबाइल शॉप का शटर उखाड़कर दाखिल हुए 5 चोर मात्र 15 मिनट में 4 लाख 50 हजार की कीमत के 100 मोबाइल फोन, 20 हजार कैश व अन्य कीमती सामान ले गए। चोरी की हरकत शॉप में लगे कैमरों में कैद हो गई। पता चलते ही मौके पर पहुंची पुलिस फुटेज कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी।

मालिक विकास गुप्ता निवासी अमरदास कालोनी ने बताया कि हर रोज की तरह सोमवार रात 10 बजे शॉप बंदकर घर गए थे। सुबह पड़ोस में रहने वाले लक्की ने फोन कर चोरी बारे सूचना दी। मौके पर आकर कैमरों की फुटेज खंगाली तो उसमें स्पष्ट हो गया कि रात 2.15 बजे 5 नकाबपोश चोर दुकान के बाहर आते है और सब्बल से लॉक तोडऩे के बाद 3 चोर अंदर घुस जाते हैं, जबकि 2 बाहर सड़क के दोनों तरफ खड़े हो जाते हैं, जिसके बाद सभी आपस में कानफांस लगाकर बातचीत करते हैं, ताकि किसी के अचानक आने पर छिप सके, तभी मात्र 15 मिनट में उक्त सामान चोरी कर फरार हो जाते हैं। मौके पर पहुंचे फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट के अनुसार चोरों के निशान उन्हें नहीं मिल पाए है। इस बात को लेकर दुकान मालिक में रोष था, वहीं 2 बार चोर होने पर भी पुलिस की तरफ से कोई उचित कार्रवाई होती न देख मालिक ने चोरों बारे जानकारी देने पर 10 हजार रुपए का गुप्ता ईनाम देने की घोषणा कर दी। 

गर्मी लगने पर उतारे रूमाल, कैमरे में कैद
मालिक के अनुसार रात को लाइट न होने के चलते जब चोर अंदर घुसे तो कु छ समय बाद ही उन्हें गर्मी लगने लगी, जिसके चलते उन्होंने चेहरे से रूमाल उतार लिए, तभी कैमरों में कैद हो गए। पता चलने पर उन्होंने कैमरों को भी घुमा दिया।

1 वर्ष पहले भी हुई चोरी, नहीं लगा कोई सुराग
मालिक के अनुसार 1 वर्ष पहले भी उनकी दुकान पर चोरी हुई थी, तब नेपाली चोर लगभग 2 लाख की कीमत के मोबाइल ले गया था, उनकी तरफ से पुलिस को फुटेज दी गई थी, लेकिन फिर भी पुलिस उसे पकड़ नही पाई व अब फिर से दुकान पर चोर हाथ साफ कर गए।

Vatika