साहनेवाल व गांव कनैच में बन सकता है बस स्टैंड

punjabkesari.in Monday, Jun 18, 2018 - 11:37 AM (IST)

लुधियाना (मोहिनी): टै्रफिक समस्या को दूर करने के लिए कई योजनाओं का सिलसिला जारी है। वहीं बस स्टैंड शहर के भीतर होने से उत्पन्न हो रही समस्या को दूर करने के लिए प्रशासन द्वारा बस स्टैंड को बाहर ले जाने की प्रक्रिया शुरू की गई है लेकिन कई जगह देखने के बावजूद किसी जगह पर अभी तक कोई सहमति नहीं बन पाई है।

इस संबंधी रोडवेज के जनरल मैनेजर गुरसेवक सिंह राजपाल ने कहा कि उच्च अधिकारियों के साथ मीटिंग करने उपरांत अब साहनेवाल व कनैच गांव के निकट 25 एकड़ जमीन का जायजा लिया जाएगा जिसमें बस स्टैंड को शिफ्ट किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि इस प्रोजैक्ट में चंडीगढ़ से परिवहन विभाग के डिप्टी डायरैक्टर, चीफ टूर एंड परचेज आफिसर, कंस्ट्रक्शन आफिसर, जनरल मैनेजर, ट्रैफिक मैनेजर के अलावा जिला प्रशासनिक अधिकारी शामिल होंगे, जो बस स्टैंड को शिफ्ट करने की प्रक्रिया को जांचेंगे।  

Vatika