नकली कीटनाशक दवाइयों की बिक्री पर मचा बवाल

punjabkesari.in Friday, Jun 08, 2018 - 11:54 AM (IST)

लुधियाना(सलूजा): धान की बुआई की किसानों द्वारा अभी से तैयारियां शुरू कर दी गई हैं लेकिन डेहलों के एक दुकानदार द्वारा किसानों को बेची जा रही नकली कीटनाशक दवाइयों पर बवाल मच गया है। आज यह मामला भाकियू लखोवाल के नोटिस में लाया तो यूनियन के महासचिव हरिन्द्र सिंह लखोवाल की अगुवाई में किसानों ने जिला खेतीबाड़ी ऑफिस के बाहर नारेबाजी शुरू कर दी।

किसानों ने किसान नेता हरिन्द्र सिंह को साथ लेकर जिला मुख्य खेतीबाड़ी अफसर के साथ इस मामले संंबंधी मीटिंग की और कहा कि दुकानदार के खिलाफ मामला दर्ज कराकर दुकान को बंद करवाया जाए। हरिन्द्र सिंह ने बताया कि उन्होंने फेल सैंपलों की रिपोर्ट ले ली है। किसानों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने की किसी को इजाजत नहीं दी जाएगी।

जिला मुख्य खेतीबाड़ी अफसर डा. बलदेव सिंह ने बताया कि सैंपलों की एक बार फिर से जांच करवाई जा रही है और दुकान को फिलहाल बंद करा दिया गया है और विभागीय नियमों के अनुसार कार्रवाई को अमल में लाया जाएगा। सैंपल फेल होने पर बाकायदा एक्शन लिया जा रहा है।

Vatika