सरबत का भला ने Golden Temple के हैडग्रंथी को SGPC मुलाजिमों हेतु होमोपैथी दवा के बॉक्स भेंट किए

punjabkesari.in Thursday, Jun 04, 2020 - 03:33 PM (IST)

लुधियाना(सलूजा)- विश्वभर में भाई घनइयां जी के मिशन तहत बिना किसी भेदभाव के मानवता की भलाई हेतु दिन रात सेवा में जुटी सरबत का भला चैरीटेबल ट्रस्ट ने सच्चखंड श्री हरिमन्दिर साहिब अमृतसर के हैड गं्रथी ज्ञानी जगतार सिंह को एसजीपीसाी मुलाजिमों की इम्यूनिटी बढ़ाने हेतु होमोपैथी दवा के बॉक्स भेंट किए। 

हेड ग्रंथी ज्ञानी जगतार सिंह ने कहा कि सरबत का भला संस्था के चेयरमैन डा एसपीएस ओबराय की समूची टीम ही इस कोरोना महामारी के समय दौरान जिस तनदेही व लगन से हर वर्ग के लोगों की सेवा कर रही है, उसकी पं्रशसा के लिए शब्द भी कम है। उन्होंने कहा कि हर जरूरतमंद को राशन समग्री के अलावा दवाईयां, पीपीई किट्स, मास्क व थर्मल स्कैनर उपलब्ध करवाना, महान सेवा है।
  
गुरू घर के भाई साहिब मेजर सिंह, अरदासिए सिंह मुल्तान सिंह ने कहा कि मौजूदा समय के दौरान यहां हर कोई आर्थिक तौर पर तंगी महसूस कर रहा है, वहीं गुरू साहिबान की अपार बखशिश से सरबत का भला की समूची टीम विशाल हिरदे के साथ विशाल स्तर पर अवाम की सेवा करने का सम्मान प्राप्त कर रही है। श्री हरिमन्दिर साहिब के हैड गं्रथी ज्ञानी जगतार सिंह ने संस्था के संरक्षण इकबाल सिंह गिल, जिला प्रधान जसवंत सिंह छापा, सुखजिंदर सिंह हेयर, महासचिव चंद्र भनोट, सुखजिंदर सिंह गिल, गुरप्रीत सिंह ढिल्लों, मनप्रीत सिंह, सुखदीप सिंह सिदू, कुलदीप सिंह रूपाल, तेजिंदर सिंह लक्की, हरिंदर सिंह रकबा, अमरदीप सिंह दिओल और अनंत सिंह गिल आदि को सिरोपा भेंट कर सम्मानित किया और चढ़दी कला हेतु अरदास की। 

Vaneet