बिना इजाजत के पीपल का पेड़ उखाड़ने पर सरपंच बर्खास्त

punjabkesari.in Friday, Apr 21, 2023 - 07:28 PM (IST)

मुल्लांपुर दाखा (कालिया) : डायरैक्टर ग्रामीण विकास व पंचायत विभाग गुरप्रीत सिंह खैहरा ने गांव कैलपुर के सरपंच सुरिंद्र सिंह को बिना इजाजत के पीपल का पेड़ उखाड़ने के आरोपों पर सरपंची से बर्खास्त कर दिया गया है। 

प्राप्त जानकारी अनुसार ग्राम पंचायत कैलपुर की धर्मशाला में एक पीपल का पेड़ था जो गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी द्वारा काट दिया गया, जबकि उस पर हक ग्राम पंचायत कैलपुर का था। सरपंच सुरिंद्र सिंह कैलपुर ने अपने काम में कोताही बरती है क्योंकि उसने ब्लाक सुधार से पीपल काटने की परवानगी नहीं ली थी। इस संदर्भ में सुरिन्दर सिंह सरपंच को नोटिस जारी करके 15 दिनों के अंदर स्पष्टीकरण देने को कहा गया था पर उसने कोई जवाब नहीं दिया और न ही सुनवाई दौरान हाजिर होकर अपना कोई पक्ष रखा। जिसके बाद सुरिन्दर सिंह सरपंच को उसके पद से तुरंत बर्खास्त कर दिया है।
        

Content Writer

Subhash Kapoor