क्या जत्थेदार श्री अकाल तख्त साहिब सिद्धू की मांग पर करेंगे कार्रवाई

punjabkesari.in Sunday, Sep 16, 2018 - 04:26 PM (IST)

लुधियाना(कंवलजीत): अकाली सरकार के समय श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी की बेअदबी की घटनाएं होती रहीं, पर बेअदबी के लिए जिम्मेदार दोषियों को पकड़ा नहीं गया।

हालात उस समय गंभीर रूप धारण कर गए जब सड़क पर बेअदबी के खिलाफ शांतमयी धरना दे रही संगत पर गोली चला दी गई, जिसमें 2 सिंह शहीद हुए और कुछ श्रद्धालु जख्मी हुए, पर सरकार ने गोलीकांड को अज्ञात पुलिस कर्मचारियों के खाते में डाल कर मामला खत्म करने की कोशिश की जिसे पंथक पक्षों ने रद्द कर दिया। 
कांग्रेस के कैबिनेट मंत्री खास करके नवजोत सिंह सिद्धू बार-बार बादल परिवार के खिलाफ कार्रवाई के लिए कैप्टन अमरेन्द्र सिंह पर दबाव डाल रहे हैं और अब उन्होंने श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार ज्ञानी गुरबचन सिंह से मांग की है कि वह बादलों को पंथ से निकालें? 

अब सवाल पैदा होता है कि जत्थेदार श्री अकाली तख्त साहिब सिद्धू की मांग पर कोई कार्रवाई करेंगे। इस समय ज्ञानी गुरबचन सिंह से भी इस्तीफे की मांग की जा रही है। क्या अब जत्थेदार साहिब पहले जत्थेदारों की तरह सेवा मुक्त किए जाएंगे या बादलों को पंथ से निकालने की कार्रवाई करेंगे?

Vatika