श्री दरबार साहिब के बाहर सिख जरनैलों के लगाए जाएं बुत: बैंस

punjabkesari.in Monday, Jan 20, 2020 - 02:20 PM (IST)

लुधियाना(कंवलजीत): लोक इंसाफ पार्टी के प्रधान व विधायक सिमरजीत सिंह बैंस सहित पार्टी के सरप्रस्त व विधायक जत्थे. बलविन्द्र बैंस ने श्री दरबार अमृतसर स्थित श्री दरबार साहिब के हैरीटेज स्ट्रीट में लगे बुतों को तोडऩे वालों पर मामला दर्ज करने की सख्त शब्दों में निंदा करते हुए मांग की कि यह मामला तुरंत रद्द किया जाए व बुत तोडऩे वालों को बिना शर्त रिहा करते हुए सिख बहादुर जरनैलों के बुत लगाए जाएं ताकि हमारी आने वाली पीढ़ी गौरवमयी सिख इतिहास को याद करते हुए गर्व महसूस कर सके। बैंस आज लुधियाना में अपने मुख्य दफ्तर कोट मंगल सिंह नगर में विशेष तौर पर पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।

उन्होंने बताया कि श्री दरबार साहिब के दर्शनों के लिए देश ही नहीं बल्कि विदेशों से भी सिख संगत के साथ-साथ हर धर्म के लोग आ रहे हैं। दरबार साहिब के बाहर लगे बुतों को तोडऩे वालों ने कोई गलत काम नहीं किया। उन्होंने शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान से मांग की कि दरबार साहिब के बाहर हैरीटेज में भंगड़ा डालने वालों की जगह सिख कौम के जरनैल योद्धाओं बाबा बंदा सिंह बहादुर, महाराजा रणजीत सिंह, हरि सिंह, जस्सा सिंह रामगढिय़ा, अकाली फूला सिंह, शाम सिंह अटारी जैसे जरनैलों के बुत लगाए जाएं। उन्होंने राज्य सरकार व केन्द्रीय सरकार को अपील की कि बुत तोडऩे वालों पर दर्ज किए मामले रद्द कर तुरंत रिहा किया जाए।  

Vatika