मामले की सुनवाई को दूसरे राज्य की अदालत में तबदील किया जाए : बैंस

punjabkesari.in Thursday, Jul 19, 2018 - 09:37 AM (IST)

लुधियाना (कंवलजीत): लोक इंसाफ पार्टी के मुखी और विधायक सिमरजीत सिंह बैंस ने सर्कट हाऊस में रखे पत्रकार सम्मेलन में बहुचर्चित सिटी सैंटर घोटाले के शिकायतकत्र्ता सेवामुक्त विजीलैंस अधिकारी कंवरजीत सिंह संधू उठाए कदम की प्रशंसा करते हुए कहा कि इस मामले में अगर लोक इंसाफ पार्टी को हाईकोर्ट या सुप्रीम कोर्ट भी जाना पड़ा तो पीछे नहीं हटेंगे। 

पूर्व विजीलैंस एस.एस.पी. संधू के साथ पार्टी चट्टान की तरह खड़ी है। विधायक बैंस ने कहा कि सिटी सैंटर घोटाले के मामले की सुनवाई को किसी अन्य राज्य में तबदील किया जाएगा तो सच्चाई सभी के सामने आ सकेगी। उन्होंने कहा कि अकाली दल और कांग्रेस पार्टी एक दूसरे के साथ मिलकर पंजाब की जनता को गुमराह कर रहे हैं।  लोगों के टैक्स के रूप में दी गई 12 हजार करोड़ रुपए की रकम राज्य सरकार जमा करवाती है तो लोगों के खून पसीने की कमाई को व्यर्थ नहीं जाने दिया जाएगा। यह सारी रकम बादल परिवार को ही जमा करवानी पड़ेगी। इस अवसर पर सीनियर सदस्य रणधीर सिंह सीबिया, जसविन्द्र सिंह खालसा, जतिन्द्रपाल सिंह सलूजा, अध्यक्ष बलदेव सिंह आदि उपस्थित थे।

Punjab Kesari