अफसरों ने बिट्टू को जिताने के लिए खुद पैसा व गुंडागर्दी का लिया सहारा : बैंस

punjabkesari.in Friday, May 24, 2019 - 10:41 AM (IST)

लुधियाना(कंवलजीत): हलका आत्म नगर के विधायक एवं पी.डी.ए. के उम्मीदवार लिप के प्रमुख सिमरजीत सिंह बैंस ने लोकसभा चुनावों में जनता की तरफ से बड़े पैमाने पर डाली (3,07,436) वोटों और दूसरे नंबर पर आने पर धन्यवाद करते हुए कहा कि वह लोगों का देन नहीं दे सकेंगे।

उन्होंने कहा कि कांग्रेसी उम्मीदवार रवनीत बिट्टू की जीत सरकारी मशीनरी का दुरुप्रोयग करके हुई है, यह लोकतंत्र नहीं, बल्कि सरकारी तंत्र है। सरकारी अफसरशाही ने खुद लोगों को पैसे देकर कांग्रेस के हक में वोट डालने पर जोर दिया था, जबकि 4 असैंबली हलकों में कांग्रेस की गुंडागर्दी के बावजूद उनकी जीत हुई है।

उन्होंने कहा कि हल्का आत्म नगर व दक्षिणी हलके में लोगों ने अकाली और कांग्रेसी उम्मीदवारों को पछाड़कर रख दिया है। 2012, 2014, 2017 व 2019 में लोगों द्वारा दिए प्यार का मूल्य वह संगत की सेवा करके वापस करेंगे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vatika

Recommended News

Related News