कैप्टन ने दिया अफसरों को हुक्म, धक्केशाही से जीतो उपचुनाव: बैंस

punjabkesari.in Saturday, Oct 19, 2019 - 03:32 PM (IST)

लुधियाना(कंवलजीत): लोक इंसाफ पार्टी के प्रधान और विधायक सिमरजीत सिंह बैंस ने दावा किया है कि राज्य के मुख्यमंत्री कैप्टन की तरफ से लुधियाना समेत दूसरे जिलों के अफसरों को हुक्म दिया गया है कि उपचुनाव धक्के से कांग्रेसी उम्मीदवारों को जिताओ।

विधायक बैंस ने देश के मुख्य चयन अधिकारी समेत पंजाब के मुख्य चुनाव अधिकारी को शिकायत भेजते हुए मांग की है कि लुधियाना के डी.सी. समेत दूसरे सरकारी अधिकारियों को तुरंत बदलते हुए इनके स्थानों पर बाहरी राज्यों के अधिकारी नियुक्त किए जाएं तथा विधानसभा हलका दाखा  अद्र्धसैनिक बलों के हवाले किया जाए, मतदान दौरान वीडियोग्राफी करवाई जाए जिससे राज्यों में पारदर्शी मतदान करवाए जा सकें।

विधायक बैंस ने खुलासा किया कि राज्यों में तैनात अनेक ईमानदार अफसरों ने उनको जानकारी दी है कि राज्य मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेन्द्र सिंह ने सभी सरकारी अधिकारियों को हुक्म दिए हैं कि धक्का करो, वोटरों को डराओ या झूठे मामले दर्ज करने की धमकी दो या कुछ भी करो पंजाब के सभी उपचुनाव में कांग्रेसी उम्मीदवारों की जीत यकीनी बनाओ। मतदान वाले दिन और वोटों की संख्या वाले दिन भी कैप्टन सरकार के हथठोका बने अधिकारी धक्का करेंगे परन्तु लोक इंसाफ पार्टी हर हाल में धक्का बर्दाश्त नहीं करेगी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vatika

Recommended News

Related News