अल्पसंख्यकों पर हमले चिंताजनक, सरकार तुरंत पाकिस्तान से करे बात : बैंस

punjabkesari.in Tuesday, Jan 07, 2020 - 03:20 PM (IST)

लुधियाना: पाकिस्तान स्थित गुरुद्वारा ननकाना साहिब में पिछले दिनों हुए हमलों की निंदा करते हुए विधायक और लोक इंसाफ पार्टी के प्रधान सिमरजीत सिंह बैंस ने कहा कि इस घटना के साथ पाकिस्तान का अल्पसंख्यकों प्रति चेहरा बेनकाब हुआ है और अल्पसंख्यकों व हमलों की जितनी भी निंदा की जाए, कम है।

श्री ननकाना साहिब गुरुद्वारे पर हमले बर्दाश्त से बाहर हैं। उन्होंने केंद्र सरकार से मांग की कि सरकार तुरंत पाकिस्तान सरकार के साथ बातचीत करे और ऐसे हमलों को रोकने के लिए जरूरी कदम उठाए। बैंस आज कोट मंगल सिंह में पत्रकारों के साथ विशेष बातचीत कर रहे थे। 

उन्होंने पाकिस्तानी पत्रकार हरमीत सिंह के साथ दुख सांझा करते हुए उनके गोली के साथ मारे गए भाई रविन्द्र सिंह प्रति श्रद्धांजलि अर्पित करते पाकिस्तान सरकार को चेतावनी दी कि वह अपनी हरकतों से बाज आ जाए नहीं तो यदि सिख कौम का गुस्सा उबल पड़ा तो पाकिस्तान को भागने को रास्ता नहीं मिलेगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vatika

Recommended News

Related News