सिंधवा नहर वाटर फ्रंट का होगा विस्तार

punjabkesari.in Tuesday, Nov 12, 2019 - 04:30 PM (IST)

लुधियाना(हितेश): नगर निगम द्वारा सिंधवा नहर पर बनाए जा रहे वाटर फ्रंट का विस्तार करने का फैसला किया गया है। इस संबंधी बनाई गई रिपोर्ट को कैबिनेट मंत्री भारत भूषण आशु द्वारा सोमवार को हुई मीटिंग के दौरान फाइनल कर दिया गया। आशु ने बताया कि पहले चरण में सिंधवा नहर के किनारे सराभा नगर से लेकर जवद्दी पुल तक के हिस्से को शामिल किया गया है। जबकि दूसरे फेज में दुगरी पुल तक वाटर फ्रंट की डेवलप्मैंट की जाएगी, जिस पर काम पूरा होने के बाद हलका वैस्ट में सबसे ज्यादा ग्रीन कवरेज होगी।

इसके तहत पहले बी.आर.एस. नगर, लोधी क्लब रोड पर नई लैयर वैली का निर्माण किया जा रहा है और जल्द ही हैबोवाल में बुड्ढे नाले के किनारे लैयर वैली बनाने का काम शुरू करवाया जाएगा। इससे पहले आशु ने सिंधवा नहर के किनारे चल रहे वाटर फ्रंट के पहले चरण के काम की प्रोग्रैस को साइट पर जाकर रिव्यू किया, जहां अफसरों द्वारा जल्द काम पूरा होने का दावा किया गया। 

प्रोजैक्ट पर एक नजर

  • 12 करोड़ की आएगी लागत
  • सिंधवा नहर के किनारे बनेगी ग्रीन बैल्ट
  • आधुनिक लाइटिंग का होगा प्रबंध
  • साइकिल ट्रैक व वाक-वे बनेगा
  • गार्डन जिम, झूले व बैंच लगेंगे
  • चिल्ड्रन प्ले एरिया भी होगा डेवलप 


कैबिनेट मंत्री भारत भूषण आशु ने बताया कि स्मार्ट सिटी के तहत चल रहे प्रोजैक्टों में तेजी लाने के लिए रैगुलर मॉनीटरिंग की जा रही है। अफसरों को साफ कर दिया गया है कि इसे लेकर कोई भी लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
 

Edited By

Sunita sarangal