चोरीशुदा मोटरसाइकिल पर सवार स्नैचिंग करने वाला काबू

punjabkesari.in Saturday, Mar 24, 2018 - 01:49 PM (IST)

लुधियाना(ऋषि): 2 वर्ष जेल में सजा काटने के बाद भी एक युवक जमानत पर बाहर आते ही मोटरसाइकिल चोरी की वारदातों को अंजाम देने लगा, जिसे थाना डिवीजन नं. 3 की पुलिस ने दबोचा लिया है। आरोपी की पहचान विशाल उर्फ चूहा वासी दरेसी के रूप में हुई है। पुलिस ने शुक्रवार को गुप्त सूचना के आधार पर ख्वाजा कोठी चौक के पास आरोपी को तब गिरफ्तार किया जब वह चोरीशुदा मोटरसाइकिल पर सवार होकर जा रहा था। पूछताछ के दौरान आरोपी ने बताया कि वह चोरी के मामले में अक्तूबर 2017 में 2 वर्ष की सजा काटकर जमानत पर आया है। आरोपी ने बाहर आते ही टिब्बा रोड, ताजपुर रोड, डिवीजन नं. 3 व बस्ती जोधेवाल के इलाकों में लगभग 1 दर्जन वारदातें कर डालीं। पुलिस आरोपी को अदालत में पेश कर 2 दिन के पुलिस रिमांड पर गहनता से पूछताछ करेगी। 


21 जनवरी की वारदात हुई हल
इंस्पैक्टर हरजिन्द्र सिंह के अनुसार गत 21 जनवारी को बाबा थान सिंह चौक से सी.एम.सी. अस्पताल की तरफ जा रही एक्टिवा सवार महिला से हुए पर्स स्नैङ्क्षचग की वारदात हल हो गई है। उक्त वारदात विशाल ने अपने दोस्त प्रीतम सिंह के साथ की थी। चोरों ने वारदात से पहले मिल्लरगंज इलाके से काले रंग पल्सर का मोटरसाइकिल चोरी किया था। चोर लोगों द्वारा शोर मचाने पर कुछ दूरी पर मोटरसाइकिल छोड़कर फरार हो गए थे। पर्स में 10,000 रुपए, मोबाइल फोन व अन्य सामान था। मोबाइल फोन सूरज पंडित नामक व्यक्ति को बेचा था। पुलिस उसकी भी तालाश कर रही है।

Punjab Kesari