रेहड़ी-फड़ी वालों ने नगर निगम आफिस के समक्ष किया रोष प्रदर्शन

punjabkesari.in Saturday, Jan 25, 2020 - 11:20 AM (IST)

लुधियाना(हितेश): महानगर में ट्रैफिक समस्या के समाधान के नाम पर चलाई जा रही सड़कों किनारे हुए अवैध कब्जे हटाने की मुहिम के तहत सामान जब्त करने के अलावा पुलिस केस दर्ज होने की कार्रवाई के विरोध में रेहड़ी-फड़ी वालों द्वारा शुक्रवार को नगर निगम के जोन ए आफिस के समक्ष रोष प्रर्दशन किया गया।

युनियन के मैंबरों के मुताबिक कोर्ट के आदेशों के आधार पर संसद में कानून पास करके जो स्ट्रीट वैंडर पालिसी बनाई गई है, उसके तहत रेहड़ी-फड़ी वालों को वैकल्पिक जगह देने से पहले हटाने की कारवाई नहीं की जा सकती लेकिन नगर निगम द्वारा कई साल बीतने के बाद भी वैंङ्क्षडग जोन नहीं बनाए गए। यूनियन के मैंबरों ने सीनियर डिप्टी मेयर शाम सुंदर मल्होत्रा को सौंपे ज्ञापन में पुलिस केस रद्द करवाने सहित जब्त की गई रेहड़ी-फडिय़ों के सामान को जुर्माना लिए बिना रिलीज करने की मांग की है, क्योंकि नगर निगम द्वारा कार्रवाई न करने की एवज में रेहड़ी-फड़ी वालों से फीस वसूल की हुई है।

Vaneet