स्टडी वीजा के नाम पर 17.77 लाख की धोखाधड़ी

punjabkesari.in Friday, Jun 26, 2020 - 02:56 PM (IST)

लुधियाना (अमन): थाना डिवीजन नं. 5 में स्टडी वीजा लगवाने के नाम पर धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। शिकायतकर्त्ता धर्मिंद्र सिंह पुत्र अजीत सिंह निवासी गुरु नानक पुरा सिविल लाइन लुधियाना ने अपनी शिकायत में कहा कि उन्होंने अपने बेटे गुरप्रीत सिंह को स्टडी वीजा पर कनाडा भेजने के लिए ट्रैवल एजैंट इन्द्रजीत कौर मालिक केयर ऑफ कुलार एजुकेशन से 2018 को सम्पर्क किया। 

ट्रैवल एजैंट ने अलग-अलग समय में उनसे 17.77 लाख 112 रुपए हासिल कर लिए और एक साल तक वीजा लगवाने का झांसा देकर टालमटोल करती रही। 2019 को ट्रैवल एजैंट इंद्रजीत कौर ने 9.37 लाख 867 रुपए चैक द्वारा उसे वापस कर दिए और बाकी रुपए लौटाने के लिए आनाकानी करती रही। शिकायतकर्त्ता धर्मिंद्र सिंह ने जब यह मामला ए.सी.पी. सिविल लाइन के ध्यान में लाया तो पुलिस ने तुंरत कार्रवाई करते हुए ट्रैवल एजैंट इंद्रजीत कौर पुत्री तेजा सिंह सैक्टर-32 जमालपुर लुधियाना के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया।

Mohit