कपड़ा फैक्टरी के कुक ने क्वार्टर में पंखे से फंदा लगा की आत्महत्या

punjabkesari.in Friday, Feb 28, 2020 - 10:53 PM (IST)

लुधियाना (राम): थाना मोती नगर के इलाके में स्थित एक फैक्टरी में पीछले 10 वर्ष से काम करने वाले व फैक्टरी के अंदर ही क्वार्टर में रहने वाले अधेड़ व्यक्ति द्वारा अपने बेटे की कैंसर की बीमारी से तंग आकर पंखे से फंदा लगा कथित रुप से आत्महत्या करने का मामला सामने आया है। जिसके बाद थाना मोती नगर पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरु कर दी है। मृतक की पहचान रीठू शर्मा (65) निवासी पश्चिम बंगाल मौजूदा निवासी उक्त के रुप में हुई है। 

जानकारी अनुसार जांच अधिकारी सुरेंद्र सिंह ने बताया कि कपड़े की उक्त फैक्टरी में मृतक कुक का काम करता था। जिसके एक बेटे को कैंसर की बीमारी है। जिसका बनारस के एक अस्पताल में उपचार चल रहा है ओर उसकी पत्नी अपने बेेटे के पास ही रहती है। आज सुबह करीब 11 बजे अपना काम खत्म करने के बाद वह क्वाटर में चला गया। जब कुछ देर बाद उसकी जरुर पड़ी तो एक वर्कर उसको बुलाने के लिए गया। मगर बार-बार बुलाने पर भी उसने दरवाजा नहीं खोला। संदेह होने पर जब दूसरे दरवाजे से अंदर देखा तो रीठू शर्मा पंख से लटक रहा था। जिस पर उन्होेंने तुरंत पुलिस को इसकी सूचना दी। फिलहाल पुलिस ने मृतक का शव कब्जे में लेकर सिविल अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है। जिसकी पत्नी के आने पर उसके बयानों पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Mohit