किसानों को सीधे ग्राहक से जोड़ेगा ‘आत्मा किसान बाजार’

punjabkesari.in Tuesday, May 08, 2018 - 03:13 PM (IST)

लुधियाना (आहूजा): किसान आॢथक रूप से उन्नति कर सके और उनकी सब्जियों समेत अन्य प्रोडक्ट्स के उचित दाम मिलें इसके लिए एग्रीकल्चर टैक्नोलॉजी मैनेजमैंट एजैंसी के माध्यम से प्रयास किए जा रहे हैं। आत्मा के प्रोजैक्ट डायरैक्टर जसप्रीत सिंह ने बताया कि फिरोजपुर रोड मुख्य खेतीबाड़ी दफ्तर में प्रत्येक रविवार बाद दोपहर 3 से 7 बजे तक ‘आत्मा किसान बाजार’ लगाया जा रहा है।


इस दौरान किसानों द्वारा ग्राहकों तक सब्जियां पहुंचाई जा रही हैं, साथ ही शहद, मसाले, दाल, चने, बेकरी, पनीर, घी, आटा व बिस्किट के स्टाल लगाकर बेचे जा रहे हैं। फ्रैश सब्जियां बेच रहे गाजीपुर गांव के जसवीर सिंह, बैंस गांव के हरजीत सिंह, झांडे से भरपूर सिंह ने बताया कि वह देसी ङ्क्षभडी 20 से 30 रुपए प्रति किलो बेच रहे हैं, जबकि खीरा, बंदगोभी, घीया, बैंगन, टमाटर आदि भी गुणवत्ता के अनुसार 10 से 30 रुपए प्रति किलो के हिसाब से बेचे जा रहे हैं। शॉपिंग करने आए हरनाम सिंह व उनकी पत्नी ने बताया कि बाजार में ये सब्जियां लगभग दोगुने भाव उपलब्ध हो रही हैं। डायरैक्टर जसप्रीत सिंह ने लोगों से अपील की कि वे किसानों को प्रत्यक्ष रूप से सपोर्ट करें।

 

Vaneet