स्वच्छता सर्वेक्षण 2019: महानगर में प्लास्टिक के प्रयोग पर पूर्ण पाबंदी

punjabkesari.in Tuesday, Sep 18, 2018 - 08:48 AM (IST)

लुधियाना(हितेश): स्वच्छता सर्वेक्षण 2019 के दौरान रैंकिंग सुधारने के लिए किए जा रहे प्रयासों के तहत नगर निगम ने महानगर में प्लास्टिक के प्रयोग पर पूर्ण रूप से पाबंदी लगा दी है। इस संबंधी जारी किए गए आदेशों में कमिश्नर के.पी. बराड. ने सरकारी दफ्तरों में होने वाले कार्यक्रमों के दौरान भी प्लास्टिक के गिलास, बोतलें व डिस्पोजेबल मैटीरियल का प्रयोग न करने का जिक्र किया है। कमिश्नर ने कहा कि स्वच्छता सर्वेक्षण के मद्देनजर लोगों को अपने आसपास सफाई रखने बारे जागरूक करने संबंधी जो ड्राइव चलाई जा रही है, उसमें प्लास्टिक कैरी बैग की वजह से पर्यावरण को होने वाले नुक्सान बारे जानकारी देते हुए इसके प्रयोग से परहेज करने पर जोर दिया जाएगा। 


पब्लिक फीडबैक पर टिका दारोमदार
नगर निगम द्वारा स्वच्छता सर्वेक्षण में बेहतर रैंकिंग हासिल करने के लिए भले ही जितने मर्जी प्रयास कर लिए जाएं, लेकिन सारा दारोमदार पब्लिक फीडबैक पर टिका हुआ है। इसके मद्देनजर ही लोगों को सफाई मुहिम का हिस्सा बनाने को पहल दी जा रही है। 

इस बारे में फैलाई जा रही है जागरूकता
-खुले में शौच न करने 
-सड़कों पर कूड़ा न फैंकने
-प्लास्टिक का प्रयोग न करने
-कूड़े की छंटाई
- घरों में खाद बनाने   

ये किए जा रहे हैं प्रयास
-स्वच्छता रैलियों का आयोजन
-स्कूल, कालेजों में सैमीनार
-बच्चों में पेंटिंग कम्पीटिशन
-एन.जी.ओ. को साथ जोड़ा गया

Vatika