अब 3500 में होगा स्वाइन फ्लू का टैस्ट

punjabkesari.in Friday, Feb 22, 2019 - 04:15 PM (IST)

लुधियाना(सहगल): पंजाब सरकार के स्वास्थ्य विभाग ने स्वाइन फ्लू की जांच के लिए निजी लैब वालों को स्वीकृति देने का फैसला किया है।

लैब इसकी अधिकतम फीस 3500 रुपए ले सकती है, पर इसके लिए जांच स्वाइन फ्लू के कैटागरी-सी वाले मरीजों की करनी होगी जो राज्य सरकार के नोटीफिकेशन व निर्देशों पर आधारित गाइडलाइंस के अनुरूप होगा। लैब के लिए निर्धारित मापंदडों में लैब एन.ए.बी.एच. से मान्यता प्राप्त होनी चाहिए, जिसमें आर.टी.पी.सी.आर. की सुविधा व बी.एस.एल. 2 होनी चाहिए।

स्वास्थ्य अधिकारियों के अनुसार स्वाइन फ्लू की जांच संबंधी स्वीकृति के लिए सिविल सर्जन के पास आवेदन करना होगा, जिस पर 3 दिन के भीतर सेहत विभाग की टीम द्वारा लैब का दौरा व जांच की जाएगी। मैडीकल स्पैशलिस्ट पैथोलॉजिस्ट अथवा माइक्रोबायोलॉजिस्ट व जिला एपिडोमोलॉजिस्ट शामिल होंगे। सभी मापदंड पूरे पाए जाने के बाद लैब को स्वाइन फ्लू यानी एच-वन/एन-वन के लिए अधिकृत कर दिया जाएगा। मरीजों बारे जानकारी तुरंत सेहत विभाग को उपलब्ध करवानी अनिवार्य होगी। उल्लेखनीय है कि सरकार द्वारा स्वाइन फ्लू की जांच नि:शुल्क उपलब्ध करवाई जा रही है।

Vatika