महानगर में स्वाइन फ्लू व डेंगू का कहर, इतने मरीज आए सामने

punjabkesari.in Thursday, Oct 06, 2022 - 11:19 PM (IST)

लुधियाना (सहगल) : महानगर में चल रहे स्वाइन फ्लू के प्रकोप के तहत आज 10 नए पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं जबकि 16 मरीजों को संदिग्ध श्रेणी में रखा गया है। जिले में स्वाइन फ्लू के पॉजिटिव मरीजों की संख्या 50 हो गई है, जबकि 195 मरीजों को संदिग्ध श्रेणी में रखा गया है। अधिकारियों के अनुसार आज सामने आए 10 पॉजिटिव मरीजों में से 4 जिले के रहने वाले हैं, जबकि 6 दूसरे जिलों आदि से संबंधित हैं। संदिग्ध मरीजों में 7 मरीज जिले से संबंधित है। 

वहीं स्थानीय अस्पतालों में डेंगू के 18 मरीज रिपोर्ट हुए हैं। स्वास्थ्य विभाग ने इनमें एक मरीज में डेंगू की पुष्टि की है। स्वास्थ्य अधिकारियों के अनुसार जिले में डेंगू के पॉजिटिव मरीजों की संख्या 137 हो गई हैवहीं कोरोना व मलेरिया के एक-एक पॉजिटिव मरीज के सामने आने की बात कही है। स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया कि आज लैब में पेंडिंग सैंपल्स में से 1456 सैंपल की जांच की गई जिसमें कोरोना का एक पॉजिटिव मरीज सामने आया है। 

Content Writer

Subhash Kapoor