टाटा सफारी को अचानक लगी आग, बाल-बाल बचे सवार

punjabkesari.in Monday, Feb 03, 2020 - 02:19 PM (IST)

लुधियाना: रविवार को देर सायं जी.टी. रोड पर एक टाटा सफारी को आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। हादसे के समय टाटा सफारी में एक ही परिवार के 4 लोग सवार थे। बीच-बचाव करते हुए लोगों ने आग बुझाना शुरू किया और पुलिस कंट्रोल रूम पर सूचित किया।

सूचना मिलते ही पी.सी.आर. दस्ता 60 नंबर व फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंच गए, जिन्होंने बचाव कार्य करते हुए आग को बुझा दिया। फगवाड़ा के रहने वाले हरङ्क्षबदर सिंह ने बताया कि वह  पत्नी व 2 बच्चों को साथ लेकर लुधियाना आ रहा था लेकिन अचानक बाईपास के निकट जी.टी. रोड पर उनकी गाड़ी बंद हो गई। जैसे ही वह देखने के लिए कार से नीचे उतरे तो शार्ट सॢकट हो गया और आग की ङ्क्षचगारियां निकलनी शुरू हो गईं। 

उन्होंने मौके पर पहुंचे राहगीरों की सहायता से अपने परिवार को बाहर निकाला। इतनी देर में आग भड़क गई और लपटें निकलनी शुरू हो गईं। हादसे के बाद उन्होंने अपने जानकार को मौके पर बुलाया और परिवार को मैडीकल सहायता के लिए भेजा। हादसे के कारण परिवार के लोग एकदम घबरा गए। मौके पर पहुंचे जांच अधिकारी ने बताया कि हादसे के कारण कोई भी जानी नुक्सान नहीं हुआ।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vaneet

Recommended News

Related News