एक अध्यापिका के सहारे चल रहा सरकारी प्राथमिक स्कूल टौंसा

punjabkesari.in Tuesday, May 22, 2018 - 03:35 PM (IST)

खन्ना (कमल): प्रदेश सरकार राज्य भर में प्राथमिक स्कूलों का स्तर ऊंचा उठाने के दावे कर रही है और स्कूल में प्री-प्राथमिक क्लासें शुरू की गई हैं, परंतु ब्लाक खन्ना के अधीन आते सरकारी प्राथमिक स्कूल टौंसा में पिछले 6 महीनों से एक ही अध्यापिका विद्यार्थियों को पढ़ा रही है, जिसके कारण विद्यार्थियों को मजबूरन प्राइवेट स्कूलों में जाना पड़ रहा है। 

गांव वासियों, स्कूल समिति और पंचायत मैंबर ने उच्च अधिकारी को इस बारे में कई बार लिखित रूप में अवगत करवाया है परन्तु अभी तक स्कूल में कोई भी दूसरा अध्यापक नहीं भेजा गया। गांव वासियों, अभिभावकों और समिति मैंबर ने रोष प्रकट करते हुए कहा कि यदि मसला हल न हुआ तो स्कूल को ताला लगा कर चाबी उच्च अधिकारी को सौंप दी जाएगी। 

Vatika