डेंगू के बढ़ते प्रभाव के बावजूद पार्षदो को छोटी फॉगिंग मशीनें चालू होने का इंतजार

punjabkesari.in Wednesday, Jul 13, 2022 - 01:06 PM (IST)

लुधियाना( हितेश): एक तरफ जहां नगर निगम द्वारा डेंगू के कई मरीज सामने आने व लारवा मिलने के काफी देर बाद फॉगिंग शुरू की गई है वहीं डेंगू के बढ़ते प्रभाव के बावजूद पार्षदो को छोटी फॉगिंग मशीनें चालू होने का इंतजार है।

यहां बताना उचित होगा कि नगर निगम द्वारा पूरे शहर में फॉगिंग के लिए सिर्फ 12 मशीनें लगाई गई है जिसके हिसाब से एक वार्ड की बारी हफ्ते बाद आती है और उस दिन भी पूरा एरिया कवर नहीं होता। इस हालात के मद्देनजर कुछ समय पहले छोटी फॉगिंग मशीनें ली गई थी, जिनका कंट्रोल पार्षदो को दिया गया था।

जो किसी एरिया में पानी जमा होने या डेंगू के मरीज सामने आने पर फॉगिंग करवा देते थे। लेकिन इस बार बारिश के दौरान पानी की निकासी न होने की वजह से डेंगू फैलने का खतरा बढ़ने के बावजूद छोटी फॉगिंग मशीनें चालू नहीं की गई जिसके लिए हेल्थ ब्रांच के स्टाफ को अधिकारियों के निर्देश मिलने का इंतजार है।

Content Writer

Vatika