वीडियो बनाने के लिए युवक पहुंचा संदिग्ध मरीजों के वार्ड में, प्रशासन ने किया आइसोलेट

punjabkesari.in Tuesday, Mar 24, 2020 - 09:39 AM (IST)

फिल्लौर(भाखड़ी): सोशल मीडिया पर स्थानीय सिविल अस्पताल की बुराई कर मुफ्त में वाहवाही लूटने के चक्कर में युवक वायरस के शिकार संदिग्ध मरीजों के वार्ड में जा पहुंचा। प्रशासन ने आज युवक का पता कर उसे 14 दिन के लिए घर के कमरे में एहतियात के तौर पर आइसोलेट कर दिया। 

सूचना के अनुसार गत दिवस सोशल मीडिया पर स्थानीय सिविल अस्पताल की एक वीडियो खूब वायरल हो रही थी जिसमें एक युवक सिविल अस्पताल के उस वार्ड में खड़े होकर मरीजों से बात करता हुआ वीडियो बना रहा है जिसमें मरीजों को वायरस होने के संदेह में प्रशासन ने एहतियात के तौर पर यहां उपचार के लिए रखा हुआ है। आज प्रशासन को पता चला कि उक्त युवक नजदीकी गांव विरकां का रहने वाला है। एस.एम.ओ. डा. जङ्क्षतदर ने कहा कि उसके खून के सैंपल लेकर अमृतसर लैबोरेटरी में भेज दिए गए हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vatika

Recommended News

Related News