बिल्डिंग की फोटो से पकड़ी जाएगी प्रॉपर्टी टैक्स व पानी-सीवरेज के बिलों की चोरी

punjabkesari.in Monday, Jul 18, 2022 - 03:32 PM (IST)

लुधियाना (हितेश): नगर निगम द्वारा प्रॉपर्टी टैक्स व पानी - सीवरेज के बिलों की चोरी रोकने के लिए जहां डोर टू डोर सर्वे करवाया जा रहा है।  वहीं इस काम के लिए बिल्डिंग की फोटो का भी सहारा लिया जाएगा। जानकारी के मुताबिक नगर निगम द्वारा बिल्डिंगों की फोटोग्राफी करवा कर उसे यू आई डी नंबर के अलावा प्रॉपर्टी टैक्स व पानी - सीवरेज के बिलों के रिकॉर्ड से लिंक किया जा रहा है, जिसके जरिए बिल्डिंग के लेंड यूज या कवर एरिया की गलत जानकारी देकर नगर निगम को चुना लगाने वाले लोगों को आसानी से पकड़ा जा सकता है।

उदाहरण के तौर पर अगर किसी बिल्डिंग को सिंगल स्टोरी रिहायशी बताकर प्रॉपर्टी टैक्स की रिटर्न दाखिल की गई है और साइट पर कमर्शियल या इंडस्ट्री की मल्टी स्टोरी बिल्डिंग होने की फोटो सामने आने पर पोल खुल जाएगी। इसी तरह जो लोग कमर्शियल या इंडस्ट्री के लिए पानी - सीवरेज का इस्तेमाल करने के बावजूद रिहायशी केटेगरी में बिल दे रहे हैं उनका भी खुलासा होगा। इसके लिए बिल्डिंग की फोटो को प्रॉपर्टी टैक्स की रिटर्न में शामिल करने की भी योजना है जिसकी पुष्टि सुपरडेंट विवेक वर्मा ने की है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Recommended News

Related News