GST विभाग में तैनात महिला की कारगुजारी पर मचा हड़कंप, मुख्यमंत्री के पास पहुंची शिकायत

punjabkesari.in Saturday, May 04, 2024 - 12:01 PM (IST)

लुधियाना  (गौतम) : पंजाब जी.एस.टी. विभाग में तैनात एक महिला आला अधिकारी की कारगुजारी विभाग में चर्चा का विषय है। अधिकारी की मनमनी के रवैये के चलते उससे ऊपर के अधिकरी तो परेशान है ही, उसके अधीन तैनात अधिकारियों काम में दखलअंदाजी के कारण परेशान है । 

अधिकारियों का कहना है कि जहां भी जी.एस.टी. विभाग की टीम पहुंचती है, वहां पर महिला अधिकारी का करीबी एक पूर्व पार्षद पति सांठगाठ करने पहुंच जाता है । इस पूर्व पार्षद पति की तरफ से उक्त महिला अधिकारी के नाम पर कारोबारियों, कुछ ट्रास्पोर्टरों, बोगस बिलिंग करने वाले लोगों के अलावा कुछ पासरों से अवैध वसूली की जा रही है । इस संबंध में इसकी शिकायत पंजाब के फाइनेंस मंत्री हरपाल सिंह चीमा के अलावा विभाग के उच्च अधिकारियों को भेजी गई है । 

शिकायत में बताया गया है कि उक्त महिला अधिकारी जब जिले में एक आला पद पर मौजूद थी तो उस समय पार्षद महिला की उसके साथ निकटता हो गई और इसी बात का लाभ पार्षद पति ने लेना शुरू कर दिया । जैसे ही महिला अधिकारी की नियुक्ति जी.एस.टी. विभाग में हुई तो पार्षद पति और भी सक्रिय हो गया । शिकायत में आरोप लगाया गया है कि महिला अधिकारी के लिए ही उक्त पार्षद पति ट्रास्पोर्टरों, बोगस बिलिंग करने वाले और कुछ पासरों के अलावा व्यापारियों को डरा धमका कर पैसे इक्ट्ठे कर रहा है और अब चुनावी दौर के चलते एक पार्टी के नाम पर फंड लेना शुरू कर दिया । जिस पर लोगों ने इसकी शिकायत की आला अधिकारियों के अलावा मुख्यमंत्री व फाइनेंस मंत्री को भी की है । 

शिकायत में कहा गया है कि उक्त पार्षद पति काफी समय से ही इसी महिला अधिकारी के नाम पर वसूली करनी शुरू कर दी। दूसरी तरफ इसी चर्चा के दौरान उत महिला अधिकारी के खिलाफ विजिलेंस विभाग की तरफ से इंक्वायरी की जा रही थी, विजिलेंस के बार-बार बुलाने पर भी महिला अधिकारी की तरफ से अपने बयान दर्ज नहीं करवाए गए तो विजिलेंस की तरफ से सरकार को लिख कर भेजा गया । विजिलेंस सूत्रों का कहना है कि मामले में कार्रवाई करते हुए विजिलेंस की तरफ से इस मामले की इंक्वायरी करने के बाद सरकार को सहमत रिपोर्ट बना कर भेज दी गई है ताकि इस मामले में आगे की कार्रवाई की जा सके । गौर है कि महिला अधिकारी को प्रोटोकाल नियमों को ताक पर रख पद पर नियुक्ति की गई थी  जिसे लेकर भी विभाग में काफी अटकलें लगाई गई थी ।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Recommended News

Related News