ट्रैफिक जाम में फंसे लोगों ने पुलिस-प्रशासन पर निकाली भड़ास

punjabkesari.in Thursday, May 31, 2018 - 12:51 PM (IST)

लुधियाना (हितेश): बुड्ढे नाले के ऊपर चांद सिनेमा के नजदीक स्थित पुल को अनसेफ डिक्लेयर होने के 7 साल बाद बंद करने के मामले में पुलिस-प्रशासन द्वारा बरती गई लापरवाही का खामियाजा लोगों को लगातार तीसरे दिन भी भुगतना पड़ा, क्योंकि एक तो नगर निगम की सिफारिश के बावजूद पुल के ऊपर हलके वाहनों को रास्ता नहीं दिया गया। दूसरा, पुल के नीचे से वाहनों के गुजरने का प्लान नहीं बदला गया। जिस कारण दिन के समय तो लोगों को परेशानी हुई ही, शाम को एक बार फिर ट्रैफिक जाम लग गया। 

 लोगों का कहना है कि भीषण गर्मी के मौसम में अफसरों की नालायकी उन पर भारी पड़ रही है, क्योंकि सुबह व शाम को वाहनों का लोड बढऩे के बावजूद उसके मुताबिक ट्रैफिक डायवर्शन प्लान ही ठीक से नहीं बनाया गया।  उसका अहम पहलु यह है कि चंद्र नगर व शिवपुरी साइड से आने-जाने वाले वाहनों का रूट बदलने की जगह पुल के नीचे से गुजरने दिया जा रहा है। जिन वाहनों के साथ जालंधर बाईपास की तरफ से सॢवस लेन व स्लिप वे से आकर नए पुल पर जाने वाले वाहन भिडने पर जाम लग रहा है। जहां तक नगर निगम की जिम्मेदारी का सवाल है, उसने भी टै्रफिक को रास्ता देने के लिए सर्विस लेन की जगह पर जगह कब्जे हटाने की जहमत नहीं हटाई।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

swetha

Recommended News

Related News