ई-चालान बना सिरदर्द: लोग नहीं भुगत पा रहे चालान, काऊंटर पड़े सूने

punjabkesari.in Wednesday, Nov 20, 2019 - 03:59 PM (IST)

लुधियाना(राम) : ट्रैफिक पुलिस की ओर से शहर के 6 प्रमुख चौराहों में आधी-अधूरी तैयारियों के लिए साथ शुरू की गई ई-चालान की सुविधा आर.टी.ए. अफसरों और लोगों के लिए सिरदर्द साबित हो रही है। इसके चलते रिजनल ट्रांसपोर्ट अथॉरिटी दफ्तर (आर.टी.ए.) में चालानों का भुगतान पिछले कई दिनों से बंद पड़ा है। इसके चलते लोग अपने चालान समय पर नहीं भुगत पा रहे हैं और यहां पर चक्कर काटते काटते परेशान हो चुके हैं।

यहां आने पर मुलाजिम उन्हें कोई संतोषजनक जवाब तक नहीं देते कि वे अपना चालान कब तक भुगत पाएंगे। इतना ही नहीं, यहां लोगों की सुविधा के लिए कोई नोटिस बोर्ड तक नहीं चस्पा किया गया ताकि उन्हें पता चल सके कि कब तक दोबारा चालान भुगतान का काम शुरू हो पाएगा। बहरहाल सिर्फ यही पता चल पाया है कि ट्रैफिक पुलिस की ओर से शुरू की गई ई-चालान सुविधा को वाहन-4 सॉफ्टवेयर से लिंक किया जा रहा है जिसके चलते चालान का भुगतान नहीं हो पा रहा। लोग काउंटर के पास खड़े होकर इंतजार करते हैं और कुछ समय बाद यहां के मुलाजिमों से पूछने पर पता चलता है कि चालान का भुगतान नहीं हो पाएगा और 5-6 दिनों बाद आने को कहा जा रहा है जिस कारण अपना काम छोड़ कर आए लोग के समय की बर्बादी हो रही है।

Vatika