कल तक आ जाएगी जिले में Vaccine, तैयारियां पूरी

punjabkesari.in Wednesday, Jan 13, 2021 - 12:16 PM (IST)

लुधियाना: 16 जनवरी से कोरोना वैक्सीन लगाने के निर्धारित कार्यक्रम के अनुरूप परसों 14 जनवरी तक वैक्सीन जिले में आ जाने की उम्मीद है। यह जानकारी देते सिविल सर्जन डॉ. सुखजीवन कक्कड़ ने बताया की वैक्सीन लगाने की तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। 

इसके लिए 101 सैशन साइट्स का चयन कर लिया गया है इस कार्यक्रम में स्वास्थ्य विभाग की 112 टीमें एक्टिव रहेंगी। वैक्सीन रखने के लिए 67 कोल्ड चैन पॉइंट बना लिए गए हैं। उन्होंने बताया कि पहले चरण में 30 हजार हैल्थ केयर वर्करों को 3 दिन में वैक्सीन लगाई जाएगी। स्वास्थ्य अधिकारियों के अनुसार 16 जनवरी से शुरू होने वाले इस टीकाकरण मुहिम का कार्यक्रम 19 जनवरी तक जारी रह सकता है। उन्होंने बताया कि वैक्सीन की सप्लाई होशियारपुर में बने रीजनल सैटर से की जाएगी।

Vatika