पम्प के कारिंदे पर पैट्रोल कम डालने के आरोप, वीडियो वायरल होने पर हुई जांच

punjabkesari.in Thursday, May 10, 2018 - 01:02 PM (IST)

लुधियाना (खुराना) : दुगरी रोड स्थित रिलायंस कम्पनी के पैट्रोल पम्प पर तैनात कारिंदे पर एक वाहन चालक द्वारा वसूली गई कीमत से कम मात्रा में पैट्रोल डाले संबंधी लगाए गए आरोपों की सच्चाई जानने को लेकर रिलायंस कम्पनी के एरिया सेल्स मैनेजर ने पम्प का देर शाम औचक निरीक्षण किया। इस दौरान जांच टीम ने पम्प पर लगी सभी तेल मशीनों की नोजल से कम्पनी के पैमाने में पैट्रोल भरकर तेल की मात्रा की जांच की, लेकिन इस दौरान टीम के हाथों ऐसा कुछ भी नहीं लग पाया, जोउक्त वाहन चालक द्वारा पैट्रोल पम्प के कारिंदे पर तेल कम डालने की बात पर सच्चाई की मोहर लगा सकते।

फ्लैश बैक  
बताना अनिवार्य होगा कि उक्त पैट्रोल पम्प पर कल शाम पहुंचे एक वाहन चालक ने पैट्रोल पम्प के कारिंदों पर वसूली गई राशि 100 रुपए से कम का वाहन में पैट्रोल भरने सहित बदतमीजी करने जैसे कथित गंभीर आरोप लगाते हुए काफी हंगामा किया गया था व मौके पर बनाई गई वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल की है, जिसकी जानकारी मिलने पर आज कम्पनी के अधिकारियों द्वारा उक्त पैट्रोल पम्प की चैकिंग की गई है। 

Vatika