विधु जैन हत्याकांड: परिजनों को आजतक नहीं मिला इंसाफ

punjabkesari.in Thursday, Dec 13, 2018 - 03:00 PM (IST)

लुधियाना(भूपेश): विधु जैन हत्याकांड के 5 वर्ष बीत जाने के बाद आजतक परिजनों को इंसाफ न मिलने से गुस्साए श्री हिन्दू न्यायपीठ के कार्यकत्र्ताओं ने आज महानगर में विशाल रोष मार्च निकाला, जो टूटियां वाला मंदिर शिवपुरी से शुरू होकर विभिन्न बाजारों से होते हुए जिला भाजपा के कार्यालय घंटाघर पहुंचा। रोष मार्च में सैंकड़ों लोग हाथों में स्लोगन बोर्ड लेकर भाजपा पंजाब हाईकमान से हिन्दू समाज से माफी मांगने की मांग कर रहे थे।

संस्था के प्रवक्ता प्रवीण डंग ने कहा कि खुद को हिन्दुओं की हितैषी बताने वाली केंद्र भाजपा सरकार विधु जैन को इंसाफ दिलवाने में असफल सिद्ध हुई है। इंसाफ दिलवाने में भाजपा सरकार ने हिन्दुओं के साथ विश्वासघात किया है।

इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के नाम जिला भाजपा कार्यालय में मांग पत्र सौंपा। उन्होंने कहा कि अगर पंजाब कार्यकारिणी भाजपा ऐसा नहीं करती तो संगठन पूरे पंजाब में इनके कार्यालयों में जाकर रोष प्रदर्शन करेगा। रोष मार्च में अरविन्द्र सिंह चीनी, भूपिन्द्र बंगा, राजेश शर्मा, नरेन्द्र गुप्ता, जगदीश रिंकू, सुरेश कौशिक, बिट्टू क्वात्रा, सचिन बजाज, योगेश धीमान, मोहित अवस्थी आदि कार्यकत्र्ता मौजूद थे।

Vatika