वाटर वॉरियर पंजाब ने चलाया जागरूकता अभियान, लोगों से की ये अपील
punjabkesari.in Monday, Mar 10, 2025 - 12:29 PM (IST)

लुधियाना : वाटर वॉरियर पंजाब के स्वयंसेवकों ने लुधियाना के लाडोवाल में सतलुज नदी के किनारे एक जागरूकता अभियान चलाया। उन्होंने लोगों को बताया कि नदी में डाला गया कचरा घुले हुए ऑक्सीजन को खत्म कर देता है, जो जल जीवों के लिए आवश्यक होता है। ऑक्सीजन की कमी मछलियों की मौत का एक बड़ा कारण है।
स्वयंसेवकों ने लोगों से अनुरोध किया कि वे नदी में कचरा न फेंकें और पंजाब की नदियों की खतरनाक स्थिति के बारे में चेतावनी दी। उन्होंने कहा कि अगर प्रदूषण पर जल्द ही रोक नहीं लगी, तो भविष्य में पीने के लिए स्वच्छ पानी नहीं बचेगा। वाटर वॉरियर पंजाब ने लोगों से प्रदूषण के खिलाफ लड़ाई शुरू करने और जल स्रोतों की रक्षा करने की अपील की।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here