लुधियाना में कड़ाके की ठंड से परेशान लोग, कुछ दिन खुश्क और ठंडा रहेगा मौसम

punjabkesari.in Tuesday, Dec 01, 2020 - 01:56 PM (IST)

लुधियाना (सलूजा): मौसम के मिजाज ने करवट लेना शुरू कर दिया है, इसी कारण कभी आसमान पर बादल दिखाई देने लगते हैं तो कभी गर्मी का एहसास होने लग जाता है। बीते दिन न्यूनतम तापमान 7.4 डिग्री सैल्सियस रिकार्ड हुआ, जिससे ठंड के एकदम बढ़ जाने पर लुधियाना वासी बचाव के लिए धूप का आनंद लेते नजर आए, जबकि अधिकतर तापमान 24 डिग्री सैल्सियस रहा।

पंजाब कृषि यूनिवर्सिटी के मौसम विभाग से मिली जानकारी अनुसार सुबह के समय हवा में नमी की मात्रा 97 डिग्री सैल्सियस रही, जबकि शाम को 30 तक पहुंच गई। आने वाले 24 घंटों के दौरान स्थानीय नगरी में मौसम का मिजाज खुश्क और ठंडा बना रहेगा। 

Tania pathak